छात्रों एक और जीत

छात्रों एक और जीत


कॉलेजों में सेमेस्टर सिस्टम खत्म 



देहरादून। उत्तराखंड के कॉलेजों में इस साल से ही सेमेस्टर सिस्टम खत्म हो गया है। उच्च शिक्षा विभाग ने इसका शासनादेश जारी कर दिया है। इस साल से केवल तीन विश्वविद्यालयों के कैंपस में ही सेमेस्टर सिस्टम संचालित होगा।
प्रदेश में करीब 140 राजकीय व सहायता प्राप्त कॉलेज हैं। यह कॉलेज श्रीदेव सुमन विवि, कुमाऊं विवि से संबद्ध हैं। बीते वर्षों में इन विश्वविद्यालयों ने सभी जगह सेमेस्टर सिस्टम लागू कर दिया था, जिसका छात्रों ने भारी विरोध किया था।
सरकार ने इसे खत्म करने की घोषणा की थी जो कि अब अमल में लाई गई है। प्रभारी सचिव अशोक कुमार की ओर से इस संबंध में श्रीदेव सुमन विवि, कुमाऊं विवि को शासनादेश भेजा गया है।



 


इसमें कहा गया है कि केवल कुमाऊं विवि के तीनों परिसरों, दून विवि और श्रीदेव सुमन विवि के ऋषिकेश परिसर में ही सेमेस्टर सिस्टम के तहत परीक्षाएं होंगी।
इन विश्वविद्यालयों से संबद्ध सभी कॉलेजों में इसी साल से वार्षिक परीक्षाओं का सिस्टम लागू कर दिया गया है। हालांकि इससे कॉलेजों पर बोझ भी बढ़ा है क्योंकि उन्होंने सेमेस्टर सिस्टम के तहत तैयारियां पूरी कर ली थीं।