रोजगार मेले में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के 21 छात्रों का हुआ चयन
देहरादून, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कारपोरेट अफेयर्स एण्ड आउटरीच सैल के माध्यम से प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा लगातार छात्रों को चयनित किया जा रहा है। विश्वविद्यालय मे अध्यनरत छात्रो को विभिन्न कम्पनियों द्वारा रोजगार के अवसर मिलते रहे है एवं छात्र भी अपनी कार्यकुशलता एवं कर्मठता से अपने भविष्य को उज्जवल बना रहे है।
विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट अधिकारी डा0 दुर्गेश त्यागी ने बताया है कि देश की प्रतिष्ठित कम्पनी आई.ओ.एल. केमिकल्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड ने विश्वविद्यालय के एम0एस-सी0 (कैमेस्ट्री एवं एनवायर्नमेंटल साइंस) एवं बी0एस-सी0 के छात्रों को चयनित करने हेतु कैम्पस ड्राइव किया। कम्पनी के वाईस प्रेसिडेंट- आर.के. रतन एवं मैनेजर-एच0आर0 बच्चितर सिंह ने सर्वप्रथम छात्रों के साथ बातचीत की। कैम्पस ड्राइव में 61 छात्रों ने भाग लिया। इसके बाद छात्रों की लिखित परीक्षा ली गई जिसमें 42 छात्रों ने परीक्षा को उत्तीर्ण किया। तत्पश्चात उत्तीर्ण छात्रों का साक्षात्कार हुआ। प्लेसमेंट सम्बन्धी प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात् कम्पनी ने 21 छात्रों को चयनित घोषित किया। जिसमें एम0एस-सी0 (कैमेस्ट्री) से जसवंत सिंह, फरीद आलम, बसित अली, मो0 आलीम, संदीप, राहुल कुमार एवं कोमल कुमार तथा एम0एस-सी0 (एनवायर्नमेंटल साइंस) से विशाल भारद्वाज तथा बी0एस-सी0 से अमित मिश्रा, अभिषेक पाल, सुखविन्दर कुमार, अरूण कुमार, वैभव कुमार, राजन कश्यप, अमित रोतेला, अखिल कुमार, सार्थक सिंगल, निखिल त्यागी, रोहित कुमार शर्मा, रेशब धीमान एवं शुभम है। विश्वविद्यालय के कारपोरेट अफेयर्स एण्ड आउटरीच सैल के प्रो0 इंचार्ज प्रो0 पंकज मदान ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा प्रतिष्ठित कम्पनी में किये गये उत्कृष्ट कार्यों के कारण विश्वविद्यालय के छात्रों की साख निरन्तर बढ रही है जिस कारण अनेक कम्पनियां यहां के छात्रों को चयनित करने में लगातार अपनी रुचि बनाये हुए है एवं छात्र भी कम्पनियो में रोजगार पाकर प्रसन्न हैं।