धूमधाम से मनाया गया होली मिलन

उत्तराखंड पत्रकार महासंघ का होली मिलन समरोह



 महासंघ ने हर्षोल्लास मनाया होली मिलन
 *पूर्व विदेश सचिव सहित अनेक पत्रकारों ने लिया भाग* 
 *सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने किया मंत्रमुग्ध* 


उत्तराखंड पत्रकार महासंघ का होली मिलन समारोह आज विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुन्दर प्रस्तुतियों के बीच हर्षोउल्लास सम्पन्न हुआ। 
राज्य के सबसे बड़े मीडिया कर्मियों के संगठन "उत्तराखंड पत्रकार महासंघ" के बैनर तले आज देहरादून, राजा रोड़ स्थित गीता भवन के सभागार में भव्य होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। होली मिलन कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्री डी. एस. मान, दून इण्टरनेशनल स्कूल के चेयरमैन ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर की। इस मौके पर उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष निशीथ सकलानी, कार्यक्रम अध्यक्ष श्री सुशील कुमार, महासंघ के संरक्षक श्री मदन उपाध्याय, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती बीना उपाध्याय, कार्यक्रम संयोजक श्री नरेश रोहिला, जिलाध्यक्ष सुशील चमोली, जिला महामंत्री श्री राजीव मैन्यू, आदि मौजूद थे। दीप प्रज्वलन के पश्चात 'हंसा नाट्य कला मंच' द्वारा 'जय बदरी केदार' वंदना की प्रस्तुति से कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की गई। होली मिलन समारोह के इस भव्य आयोजन में उपस्थित पत्रकारों और महासंघ के सदस्यों को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि पूर्व विदेश सचिव भारत सरकार श्री कमल टावरी ने कहा कि पत्रकार अपनी लेखनी के माध्यम से समाज को दिशा देने का काम करता है। लेकिन उसे अपने लिए भी सोचना चाहिए। विशिष्ट अतिथि दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री श्री राजकुमार पुरोहित ने कहा कि उत्तराखंड पत्रकार महासंघ ने आज जिस प्रकार से होली मिलन का आयोजन कर राज्य की संस्कृतिक प्रस्तुतियों से रूबरू करवाया है वह प्रशंसनीय है। इस अवसर पर उपस्थित उत्तराखंड विज्ञापन अनुश्रवण समिति के सदस्य विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार श्री ब्रह्मदत्त शर्मा ने  पत्रकारों की समस्याओं के निराकरण के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही। महासंघ के होली मिलन कार्यक्रम में छोटे बच्चों की शानदार प्रस्तुतियां विशेष आर्कषण का केन्द्र रही। एक ओर जहां लोक गायिका मंजु बिष्ट के गीतों पर श्रोता झूम उठे तो वहीं दूसरी ओर  हंसा नाट्य कला मंच की प्रस्तुतियों ने उत्तराखंड की संस्कृति के विभिन्न रंगों से उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर उत्तराखंड पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री निशीथ सकलानी ने अपने संबोधन में कहा कि "उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ" पत्रकार हितों के लिए सतत प्रयत्नशील है और उनका प्रयास होगा कि वह राज्य के पत्रकारों को हर प्रकार की सुरक्षा प्रदान करें। होली मिलन कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एचडीएफसी के श्री सुधीर कुमार ने कहा कि उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ के होली मिलन समारोह के इस आयोजन से स्पष्ट है कि पत्रकारों को राज्य की संस्कृति और विकास की सर्वाधिक चिन्ता है। उन्होने कहा कि "उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ" जिस प्रकार से पत्रकारों हितों के लिए कार्य कर रहा है प्रशंसनीय है। उत्तराखंड पत्रकार महासंघ के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य एवं कार्यक्रम संयोजक श्री नरेश रोहिला और जिलाध्यक्ष श्री सुशील चमोली द्वारा कार्यक्रम का सुन्दर संचालन किया गया। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती बीना उपाध्याय, जिला महामंत्री श्री राजीव मैन्यू, प्रदेश सचिव श्री राजीव शर्मा, श्री सुभाष कुमार, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री दीपक गुसांई, कार्यक्रम संयोजक मण्डल के सदस्य श्री जितेन्द्र नरूला, श्री राकेश भट्ट, श्री राकेश शर्मा, श्री विपिन सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुश्री टीना वैश्य, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य श्री सुरेन्द्रनाथ भट्ट,आदि की कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भागीदारी रही। इनके अतिरिक्त
श्री भोपाल सिंह चौधरी, श्री शीशपाल सिंह बिष्ट आदि ने बढ़ कार्यक्रम में चढ़ कर हिस्सा लिया।